फर्रुखाबाद: नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 6 रामनगर में नाला सफाई ना होने से जल भराव का भीषण संकट पैदा होने वाला है| मानसून विभाग की माने तो 3 जुलाई से बरसात शुरू हो जायेगी| इसके बाद भी नाला सफाई के नाम पर पालिका खानापूर्ति भी नही कर रही है| जबकि सफाई कराने का वायदा लगभग एक महीने पहले ही तत्कालीन प्रभारी ईओ व एसडीएम अजीत सिंह कर चुके है|
बीते 25 मई को नगर के मोहल्ला तलैया फजल इमाम, लाल दरवाजा, रेटगंज, ग्राटगंज आदि में जलभराव आदि की समस्या की शिकायत पर प्रभारी ईओ अजीत सिंह मौके पर पंहुचे थे | उन्हें मोहल्लों में समस्या का अम्बार मिला था | जिसमे मुख्य रूप से पेयजल, जलभराव, सफाई व अतिक्रमण आदि की समस्या थी| जिस पर एसडीएम ने जल्द समस्याओं का निस्तारण का भरोसा दिया| अतिक्रमण के लिये उन्होंने स्वास्थ्य सफाई निरीक्षक केपी सिंह को अतिक्रमण पर नोटिस जारी करने के आदेश दिये थे| वह खराब हैण्डपम्प जल्द दुरस्त करने, मोहल्लों में कूड़ेदान रखने के निर्देश भी पालिका कर्मियों को दिये|
मोहल्ल्ले की शौचालय वाली गली की टूटी पुलिया को उन्होंने तीन दिन के भीतर दुरस्त कराने व शौचालय पर अबैध कब्जे से मुक्त कराने के भी निर्देश थे| लेकिन पालिका कर्मियों के कर्मो को कौन नही जानता एक 25 मई से 29 जून हो गयी| लेकिन कोई ना ही नाला साफ करने आया और ना ही पुलिस ठीक करने| जलभराव की बीमारी बढती जा रही है| मोहल्ले के लोगों में पालिका के प्रति आक्रोश व्यक्त है|