Tuesday, December 31, 2024
spot_img
HomeCRIMEशहर कोतवाल ने सैनिक के जड़ा थप्पड़,पत्नी से की धक्का-मुक्की

शहर कोतवाल ने सैनिक के जड़ा थप्पड़,पत्नी से की धक्का-मुक्की

फर्रुखाबाद: गंगा दशहरा पर आस्था की डुबकी लगाने आये सैनिक के शहर कोतवाल ने थप्पड़ जड दिया| विरोध करने पर उसकी पत्नी के साथ भी हाथापाई की| जिसके विरोध में वह धरने पर परिवार के साथ धरने पर बैठ गया| बाद में एसडीएम सदर ने उसे समझकर मामले को शांत कराया| जिसके बाद कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही के लिये पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर स्थित एसआर कोल्ड के निकट निवासी सैनिक भानु प्रताप सिंह चन्देल अपनी पत्नी साधना के साथ गंगा स्नान करने आया था| वह अपनी पत्नी व् साडू के साथ पांचाल घाट पुल पर खड़े होकर कुछ बात कर रहा था| उसी दौरान सुरक्षा व्यवस्था में लगे शहर कोतवाल संजीब राठौर आ गये| पूर्व सैनिक का आरोप है कि उन्होंने आते ही अभद्रता के साथ उनसे धक्का-मुक्की कर दी| जब फौजी ने का की वह सैनिक है तो प्रभारी निरीक्षक ने उसके थप्पड़ मार दिया|
फौजी का आरोप है कि पत्नी साधना ने जब इसका विरोध किया तो उसके साथ भी धक्का-मुक्की कर दी| आक्रोशित पूर्व सैनिक भानू प्रताप पुल पर ही धरने पर बैठ गये| जिससे जाम की झाम अधिक बढ़ गयी| विवाद बढ़ता देख प्रभारी निरीक्षक मौके से खिसक गये| जाम की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक फतेहगढ़ राजेश पाठक मौके पर पंहुचे और पूर्व सैनिक को समझाने का प्रयास किया| पूर्व सैनिक प्रभारी निरीक्षक पर कार्यवाही की मांग करने लगा| जिसके बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह मौके पर आ गये| उन्होंने कोतवाल संजीब राठौर के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिया| जिसके बाद पूर्व सैनिक ने धरना समाप्त किया| बाद में भानु प्रताप सिंह ने कोतवाली फतेहगढ़ में तहरीर दी| उन्होंने शहर कोतवाल के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा| बाद में सीओ सिटी रामलखन सरोज व थाना मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी भी कोतवाली आ गये| उन्होंनेकोतवाली संजीब राठौर की गलती को माना| जिसके बाद सैनिक संतुष्ट हो गया और समझौता करा दिया गया| बाद में पुलिस ने राहत की साँस ली|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments