फर्रुखाबाद:(अमृतपुर-राजेपुर) मुख्य चिकित्साधिकारी ने सीएचसी व पीएचसी का औचक निरीक्षण किया| जंहा अव्यवस्था देख वह भड़क गये| उन्होंने व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|
सीएमओ डॉ० अरुण कुमार शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर पंहुचे| उन्होंने अस्पताल व लेबर रूम में गंदगी देख मौके अपर मौजूद कर्मियों को साफ़-सफाई रखने के निर्देश दिये| रैनबसेरा का ताला बंद था| जिसे देख उन्होंने डॉ० आरिफ सिद्दीकी से नाराजगी व्यक्त की| अस्पताल में एंटीवाइटिक व एआरबी उपलब्ध नही थी| डॉ० राजीव कुमार अनुपस्थित मिले| डॉ० ज्योती भारती कई महीने से गायब मिली| अस्पताल के पंखे बंद थे| उन्होंने चिकित्साधिकारी डॉ० आरिफ सिद्दीकी से व्यवस्था दुरस्त करने के निर्देश दिये|
वही उन्होंने पीएससी अमृतपुर का भी निरीक्षण किया| जंहा उन्हें डॉ० फैजान अंसारी को अनुपस्थित पाया| जो अपनी नियुक्ति से आज तक आये नही| मौके पर डॉ० गौरव कुमार, कर्मचारी साबिर हुसैन आदि मौजूद मिले| डॉ० गौरव ने सीएमओ से दवाओं की समुचित व्यवस्था कराने की मांग की| सीएमओं ने जल्द दवा की व्यवस्था कराने को कहा है|