फर्रुखाबाद:जिले में अपने चार्ज लेने के बाद से ही विवादों में घीरे रहने वाले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार का तबादला शासन से कर दिया गया है| अभी जनपद में नये बीएसए की तैनाती नही की गयी है|
जिला बेसिक शिक्षा अनिल कुमार की जनपद में तैनाती के बाद से ही वह विवादों में घीरे रहे| सांसद से लेकर विधायकों तक ने उनकी शिकायत शासन में की थी| जिसके चलते कई जाँचें उनके खिलाफ चल रही थी| उनके ऊपर स्वेटर वितरण के दौरान भी खूब आरोप लगे और पूरे जनपद भर में विवाद बना रहा| शासन में शिकायत कि गयी की स्वेटर वितरण अमानक तरीके से किया गया| जिसके चलते वह अपने ही विभाग के कर्मियों सहित जनप्रतिनिधियों के रडार पर थे|
सोमबार को उनका आखिर तबादला कर दिया गया| शासन से जारी सूची के अनुसार उन्हें बीएसए फर्रुखाबाद से हटाकर वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जालौन बनाया गया है|
विवादित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का तबादला
RELATED ARTICLES