फर्रुखाबाद:व्यापारी पुत्र की मौत से आक्रोशित परिजनों ने मृतक के दोस्तों को जमकर पीट दिया| बाद में अन्य लोगों ने जैसे-तैसे बीच-बचाव करके अलग किया|
शहर कोतवाली के जटवारा कदीम सुनार वाली गली निवासी 36 वर्षीय दिलीप चौरसिया पुत्र सतीश चन्द्र चौरसिया की हाई-वे पर बस से कुचल कर मौत हो गयी| जिसके बाद उसका शव लोहिया अस्पताल पंहुचा| तभी उसके दोस्त सरदार हिम्मत सिंह व राधेश्याम पुत्र नन्हे लाल जाटव भी लोहिया अस्पताल पंहुचा| अचानक परिजन दोनों पर हमलावर हो गये| उन्होंने दोनों को जमकर पीट दिया| अन्य लोगों ने उन्हें जैसे-तैसे अलग किया| परिजन उन्ही पर आरोप लगा रहे है|
मृतक के दोस्तों को परिजनों ने चप्पलों से पीटा
RELATED ARTICLES