HomeCRIMEबाइक सबार महिला की चेन लूट बदमाश फरार
बाइक सबार महिला की चेन लूट बदमाश फरार
फर्रुखाबाद:(जहानगंज) बाइक से अपने भतीजे व भाभी के साथ मंदिर दर्शन को जा रही महिला की चेन लूट बदमाश मौके से फरार हो गये| पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जाँच पड़ताल की| लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नही लगा|
थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम बिचपुरी निवासी पुनीत पुत्र लालाराम वर्मा अपनी बुआ साधना पत्नी जितेन्द्र कुमार व मौसी तारादेवी पत्नी ओमकुमार के साथ बाइक से नीब करोरी मंदिर में दर्शन के लिये बाइक से जा रहे थे| जब वह जहानगंज व मोहम्दाबाद के बीच कोरीखेड़ा गाँव के निकट से गुजर रहे थे तभी बाइक सबार बदमाशों ने साधना की सोने की चेन लूट ली| लूट की घटना होने पर पुनीत ने जब बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने तमंचा दिखा दिया जिससे पुनीत रुक गया|
घटना को अंजाम देकर बेख़ौफ़ बदमाश भरतामऊ चौराहे के निकट से गैसिंगपुर प्लांट की तरफ फरार हो गये| घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक वीरपाल सिंह तोमर फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| लेकिन बदमाशों का सुराग नही लगा सके| प्रभारी निरीक्षक ने बताया की तहरीर मिल गयी है| जाँच कर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|