फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) पगार ना देने से खफा होटल कर्मी से खाने में जहरीला पदार्थ मिला दिया| जिससे होटल मालिक व उसके भाई की हालत गम्भीर हो गयी| उन्हें सीएचसी लाया गया जहां से उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रोहिला निवासी पवन कुमार पुत्र बादाम सिंह ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है की मेरे भाई सचिन कुमार का गंगा देवी पेट्रोल पम्प के निकट बाबा नीम करोरी के नाम से पेट्रोल पम्प है| जिस पर थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला दीवान मुबारक निवासी संजीब पुत्र रामभरोसे कठेरिया काम करता है| बीते 20 मई की रात उसने होटल मालिक सचिन कुमार व हरिओम के खाने में नशीली गोली मिला दी| जिसके बाद दोनों की हालत गम्भीर हो गयी |
जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| आरोपी संजीव को उन्होंने पकड़कर पुलिस के हबाले कर दिया| पुलसी जाँच पड़ताल कर रही है|
पगार के चक्कर में होटल मालिक व उसके भाई को दिया जहर
RELATED ARTICLES