फर्रुखाबाद: कुत्तों के काटने के बाद एंटी रेबीज इंजेक्शन ना मिलने से मासूम प्रिया की मौत हो गई थी| प्रिया की मौत पर उसको न्याय व परिजनों को मुआवजा दिलाने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी से भेंट कर जल्द कार्रवाई की मांग की|
संगठन के प्रदेश सहमंत्री अभिषेक बाथम के नेतृत्व में कार्यकर्ता मृतक के पिता व परिजनों को साथ लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से मिले| उन्होंने बताया कि बीते 28 अप्रैल को विकासखंड कमालगंज के ग्राम रतनपुर निवासी कक्षा सात की छात्रा 12 वर्षीय प्रिया को कुत्तों ने काट लिया था| 12 मई को उसकी मौत अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन ना मिलने के कारण हो गई थी| मामले में दोषी किसी भी विभागीय अधिकारी को कार्रवाई के घेरे में नहीं लाया गया और ना ही मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया गया|
संगठन ने जल्द मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है| कार्रवाई ना होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है| इस दौरान जिला संयोजक आकाश बाजपेयी, अंकित दुबे, कृष्ण मुरारी राजपूत व अर्पित दुबे व अनुज वाथम आदि रहे |