Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसट्टा माफिया के घर पुलिस ने जुआ खेलते तीन दबोचे,कोतवाली से जमानत

सट्टा माफिया के घर पुलिस ने जुआ खेलते तीन दबोचे,कोतवाली से जमानत

फर्रुखाबाद:पुलिस ने घर के भीतर जुआ खेलते तीन जुआरियों को दबोच लिया| आरोपियों के पास से पुलिस नकदी व तास की गड्डी बरामद की है|
शहर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला सुतहट्टी निवासी सरताज पुत्र हसनैन के घर पुलिस छापेमारी की| पुलिस देखकर जुआ खेल रहे राजीव कुमार शाक्य पुत्र श्रीभान सिंह निवासी पपियापुर,सुशील पुत्र दयाराम निवासी बढ़पुर व सुरजीत कनौजिया पुत्र सरोज कनौजिया छत से कूदने का प्रयास किया जिससे वह सभी चुटहिल हो गये| उनके पास से पुलिस को 1730 रूपये की नकदी व ताश की गड्डी बरामद हुई| आधा दर्जन मौके से फरार हो गये|
इस दौरान एसएसआई दिनेश कुमार यादव, एसआई दया महेश, दरोगा दिनेश भारती आदि दबिश में रहे| पुलिस ने सट्टा माफिया हसनैन को बीते 11 मार्च 2016 को जेल भेजा था|
प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया की गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपियों को जमानत दे दी गयी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments