Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeACCIDENTतेज रफ्तार गैस टेंकर से ढाया कहर,तीन मकानों को किया छतिग्रस्त

तेज रफ्तार गैस टेंकर से ढाया कहर,तीन मकानों को किया छतिग्रस्त

फर्रुखाबाद:(जहानगंज) तेज रफ्तार गैस से भरे टेंकर से बुलेरो को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो दिया| जिससे उसने सड़क किनारे बने तीन मकानों को तोड़ दिया| लेकिन एक बड़ा हादसा होने से बच गया|
थाना क्षेत्र के महरूपुर बीजल में शनिवार रात लगभग 11 बजे एक तेज रफ्तार भारत गैस का टेंकर फर्रुखाबाद से छिबरामऊ की तरफ जा रहा था| तभी अचानक सामने से आ रही बुलेरो को बचाने के चक्कर में टेंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने रामचन्द्र पुत्र इतवारी लाल, विमला पत्नियो रमेश कुमार व बरजोर पुत्र रामचन्द्र के मकान को तोड़ता हुआ घुस गया| जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया|
घटना की सूचना पर पंहुची पुलिस ने चालक रामप्रसाद निवासी किदवई नगर कानपुर को हिरासत में ले लिया|
पुलिस ने बालू से भरी ट्रेक्टर ट्राली पकड़ी
पुलिस ने अबैध रूप से खनन कर रहे चालक बबलू को दबोच कर ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments