फर्रुखाबाद:पुलिस को एक प्रतिष्ठित विधालय के खेलकूद मैदान में एक अधेड़ की लाश पड़ी मिली| पुलिस ने परिजनों को सूचना दी| शव को लोहिया अस्पताल में रखा गया है|
शहर कोतवाली के ग्राम खानपुर स्थित एक विधालय के खेलकूद के मैदान में अधेड़ का शव पड़ा होने की सूचना मिली| जिसकी जानकारी होने पर प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर, कादरी गेट चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह मौके पर पंहुचे| उन्होने जाँच पड़ताल की| तभी मौके पर कादरी गेट निवासी अनुपम शर्मा मौके पर आये| उन्होंने मृतक की शिनाख्त अपने फूफा प्रदीप पुत्र रामप्रकाश निवासी बीबीगंज के रूप में की|
पुलिस ने अनुपम से मृतक के भाई अजय शर्मा का मोबाइल नम्बर लेकर सूचना दी| अजय शर्मा ने बताया की वह बेबर में है| अजय के अनुसार उसके भाई प्रदीप की पत्नी सुमन की मौत लगभग 14 साल पूर्व हो गयी थी| उनके कोई संतान नही थी| जिसके बाद वह शराब के आदी हो गये| कोतवाल संजीब राठौर के निर्देश पर शव को पुलिस ने लोहिया अस्पताल के शव गृह में रखा दिया|
पुलिस को स्कूल के प्ले ग्राउंड में पड़ी मिली लाश
RELATED ARTICLES