फर्रुखाबाद:बीते सोमबार की रात्रि बारात में बिजली व्यवस्था खराब होने की शिकायत करने से खफा गेस्ट हाउस संचालक व उसके साथियों ने बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार की पत्नी व भाई से मारपीट कर दी| जिसमे उनके चोट भी आयी| घटना के सम्बन्ध में पुलिस को तहरीर दी| पुलिस जाच पड़ताल कर रही है| गेस्ट हाउस संचालक सहित चार के खिलाफ मुकदमा किया है|
बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार के भाई राजेश कुमार कटियार निवासी रमपुरा राजा का नगला फतेहगढ़ ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीते 14 मई की रात्रि वह कादरी गेट स्थित ओपीलान में अपने भतीजे अर्पित कटियार के विवाह समारोह में शामिल होने गए थे| उसी दौरान विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई| जिसकी शिकायत उन्होंने गेस्ट हाउस के मालिक मनोज कुमार कटियार पुत्र ओंकार से की तो उन्होंने आश्वासन देकर टरका दिया|
काफी देर शिकायत पर कोई कार्यवाही ना होते देख पुन: गेस्ट हाउस संचालक से कहा गया तो वह अभद्रता पर उतारू हो गये| विवाद बढ़ता देख डायल हंड्रेड पुलिस को मौके पर बुलाया गया| पुलिस जांच पड़ताल कर दोनों पक्षों को शांत कर चली गई| राजेश कुमार ने तहरीर में कहा है कि उनके भाई बीजेपी के जिला महामंत्री विमल कटियार की पत्नी रीता कटियार किसी काम से कार में बैठकर घर जाने लगे तभी तभी गेस्ट हाउस संचालक मनोज कुमार कटियार उनके पार्टनर अरुण कुमार, राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश व अन्य कर्मचारियों को बुला लिया और मारपीट करने लगे| चीख पुकार सुनकर रिश्तेदार मौके पर आये तो आरोपी भाग गये|
कार्यवाहक कोतवाल ने बताया की जाँच की जा रही है| तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है|
गेस्ट हॉउस संचालक ने बीजेपी जिला महामंत्री की पत्नी व भाई से की मारपीट
RELATED ARTICLES