फर्रुखाबाद:राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर सांसद मुकेश राजपूत ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल पुरुष में डेंगू आरक्षित वार्ड का उद्घाटन किया| जिसमें डेंगू से संबंधित मरीज भर्ती किए जाएंगे| लेंकिन इलाज केबल सामना डेंगू के बुखार का ही होगा| लेकिन गम्भीर होने पर सुबिधा के लिये अन्य जनपदों में जाना पड़ेगा| इसके लिये सांसद ने जल्द पत्राबली तैयार करने के निर्देश दिये है|
लोहिया अस्पताल पहुंचे सांसद मुकेश राजपूत ने जनरल वार्ड F-4 को डेंगू से पीड़ित मरीजों के लिए आरक्षित कराकर उसका फीता काटकर शुभारंभ किया| इसके साथ ही साथ उन्होंने वार्ड में डेंगू से संबंधित मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं का अवलोकन भी किया| जिला मलेरिया अधिकारी हिलाल अहमद खान ने सांसद को बताया कि जनपद में डेंगू के बुखार का इलाज हो जाता है तथा डेंगू हेमरेज, डेंगू शाक सिन्ड्रोम का इलाज नही हो पाता| जिसके लिए मरीजों को दूसरे जनपदों में जाकर उपचार करना पड़ता है| डीएमओ ने कहा की जिले में सेनेटियल सर्विलेन्स लैब नही है| जिससे एलाइजा टेस्ट नहीं हो पाता| उन्होंने सेनेटियल सर्विलेन्स लैब तथा वेंटी लेटर के साथ ही एसएसएच लैब की मांग की|
सांसद मुकेश राजपूत ने तत्काल लोहिया अस्पताल के सीएमएस डॉ० बीबी पुष्कर से पत्रावली तैयार करने के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में इलाज के सभी संसाधन उपलब्ध हो इसके लिए सरकार प्रयासरत है| उन्होंने सीएमएस को निर्देश दिये कि डेंगू आदि रोग की समस्त दवाइयां स्टॉक बना रहे| इसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहना चाहिए| अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व फागिंग समय-समय पर होती रहे| इस दौरान मलेरिया निरीक्षक नरजीत कटियार आदि मौजूद रहे|
डेंगू आरक्षित वार्ड का शुभारम्भ लेकिन इलाज आधा अधूरा
RELATED ARTICLES