फर्रुखाबाद:राजेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में बीते दिनों हुये सैनिक व उसके पुत्र पर हमले के मामले में पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने से आक्रोशित सैनिक के परिजन जिलाधिकारी व डीएम से मिले और उन्हें कार्यवाही की मांग की|
विदित है की बीते 20 मार्च 2018 को शहर कोतवाली के नरकसा के मूल निवासी सुमित मिश्रा पुत्र जितेन्द्र सिंह मिश्रा ने पुलिस को थाना क्षेत्र के ग्राम सलेमपुर में पिता-पुत्र पर जान लेवा हमले की तहरीर दी थी| जिसमे रमाकान्त व श्रीकान्त पुत्र रामविलास, धबल व सतेन्द्र पुत्र शिवकान्त, दीपक व गौरव पुत्र रमाकान्त, दिनेश पुत्र राममनोहर के खिलाफ लाठी-डंडो, तलवार, कुल्हाड़ी, तमंचा आदि से हमला करने का आरोप लगाया था| वही घायल फौजी जितेन्द्र मिश्रा की लाइसेंसी पिस्टल भी लूट लिये जाने का आरोप लगाया था|
मामले में लखनऊ कमांड अस्पताल में अपना इलाज करा रहे घायल फौजी जितेन्द्र के परिजनों ने डीएम व एसपी कार्यालय पंहुचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की|
आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने पर खाकी पर खड़े किये सबाल
RELATED ARTICLES