फर्रुखाबाद:पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्ड़ल रेल प्रबंधक ने फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया| मानक के अनुरुप रेल यात्री को शौच सुविधा उपलब्ध न होने पर डीआरएम ने फतेहगढ़ के आईओडब्लू की जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये|
शुक्रवार को फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन के विभिन्न कार्यो का मण्ड़ल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया| उन्होंने फतेहगढ़ स्टेशन के प्लेट फार्म पर बने महिला व पुरुष सामान्य शौचालयों का निरीक्षण करने पर मानक के अनुरुप रेल यात्री को शौचालय सुविधा उपलब्ध न होने पर डीआरएम ने फतेहगढ़ के आईओडब्लू मोहम्मद जाकिर खां को जमकर लताड़ लगाई।कहा कि पिछले दिनों फर्रुखाबाद के निरीक्षण में शौचालय ठीक नही मिले उसी तरह ही आज शुक्रवार को फतेहगढ़ स्टेशन के निरीक्षण की जानकारी होने के बाद भी फतेहगढ़ स्टेशन के प्लेट फार्म पर बने शौचालयों में टूट फूटे होने से मानक के अनुरुप रेल यात्रियों की सुविधा उपलब्ध नही है। उन्होने आईओडब्लू को लताड़ लगाते हुये रेल यात्रियों के लाभार्थ शौचालयों में अविलम्व सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने बुकिंग आंफिस व स्टेशन मास्टर कक्ष के पैनल का भी बारीकी से निरीक्षण किया। वही उन्होंने कहा की सभी सैनिको के के लिये अलग से ट्रेन सुबिधा उपलब्ध कराने की कोई तैयारी नही है|
एनईआर रेलवे मजदूर यूनियन की शाखा मंत्री ऐकेद्विवेदी ने अपने शिष्ट प्रतिनिधि मण्डल के साथ रेल कर्मचारियों की 5 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। सीनियर डीसीएम नीतू,वरिष्ठ मण्ड़ल परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार,सीनियर डीएसओ सीएल शाह,सीनियर डीईएन गौरब गुप्ता,ड़ीआरयूसीसी सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना,स्टेशन प्रबंधक फतेहगढ़ अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।
अव्यवस्था देख डीआरएम ने आईओडब्लू को फटकारा
RELATED ARTICLES