फर्रुखाबाद:मारपीट की शिकायत को लेकर दो पक्षों के समर्थक कोतवाली में एकत्रित हो गये| इस दौरान उनमे मारपीट हो गयी| पुलिस ने सख्ती दिखाते हुये उपद्रवियों को कोतवाली से बाहर किया|
शहर कोतवाली के खतराना निवासी पंकज कश्यप की गढ़ी कोहना में दुकान है| गुरुवार को दुकान पर उसका पुत्र भानू बैठा था| तभी भानू की रिंकू वाल्मीकि से विवाद हो गया| यह जानकारी उसने पंकज शुक्ला को दी| पंकज ने मोहल्ला इस्माइलगंज सानी निवासी अपने साले पिंकी को फोन पर सूचना दी| पिंकी के साथ नंदी सेना प्रमुख विक्रांत अवस्थी भी मौके पर पंहुचे| जंहा रिंकू के समर्थन में कई लोग एकत्रित हो गये| जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गयी| जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई|
दोनों पक्ष के लोग कोतवाली आ गये| तभी सीओ सिटी रामशरन सरोज आदि भी कोतवाली आ गये| उनके सामने ही दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी| जिसके बाद सीओ ने खुद उपद्रव करने वालों को नाराजगी जाहिर कर बाहर किया| राजेश मिश्रा व विमलेश मिश्रा आदि भी पंहुचे| सीओ ने बताया की जाँच की जा रही है|