Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeCRIMEपुलिस के सामने दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

पुलिस के सामने दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

फर्रुखाबाद:(मेरापुर/मोहम्मदाबाद) सबारियाँ लेकर जा रह ट्रैक्टर का बाइक में कट लगने से विवाद हो गया| जिसके चलते पुलिस के सामने जमकर लाठी डंडे चले| पुलिस ने बमुश्किल बीच बचाव कर मामले को रफा-दफा किया और घायलों को उपचार हेतु सीएससी भेजा|
थाना क्षेत्र के गांव नौली निवासी पुष्पेंद्र यादव अपने बेटे का अन्नप्रासन कराने संकिसा मंदिर गए थे| बच्चे का अन्नप्रासन कराकर वह ट्रैक्टर से लौट रहे थे| उसी दौरान बाइक सवार छिछौना निवासी नितिन के ट्रैक्टर का कट लग गया| जिससे नितिन जमीन पर गिरकर घायल हो गया| आक्रोशित नितिन ने ट्रैक्टर संकिसा तिराहे पर रोक लिया| नितिन ने मामले की सूचना अपने साथियों और परिजनों को दी| कुछ देर बाद ही नितिन के समर्थन में तकरीबन 2 दर्जन ग्रामीण मौके पर आ गये| विवाद बढ़ता देख चौराहे पर पुलिस के सामने जमकर लाठी डंडे चले| एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया| मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया| जबकि घायल शैलेंद्र कुमार पुत्र अजय सिंह निवासी,नरेंद्र सिंह पुत्र अजय सिंह निवासी नौली, गौरव कुमार पुत्र शिवमंगल,विपिन पुत्र श्री मंगल सिंह निवासी सचनापुर को उपचार हेतु सीएससी मोहम्मदाबाद भेजा गया|
थानाध्यक्ष मेरापुर देवेन्द्र गंगवार ने बताया की दोनों पक्षों से चार लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग की कार्यवाही की गयी थी|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments