फर्रुखाबाद:(छिबरामऊ/जहानगंज) कोतवाली के सौरिख रोड पर स्कूल बस ने बिधूना की ओर से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार दो महिलाओं समेत तीनों की मौके पर मौत हो गई। बाइक पर मां-बेटा व दादी सवार थीं। वहीं, बस सवार स्कूल के स्टाफ व कुछ छात्रों को भी मामूली चोटें आईं।
पुलिस के मुताबिक फर्रुखाबाद के जहानगंज क्षेत्र के दान मंडी निवासी 24 वर्षीय देवानंद पुत्र राम निवास, अपनी मां मीना देवी व दादी रामश्री के साथ अपने नाना को देखने के बाद औरैया के बिधूना अंतर्गत ग्राम सौलिया से लौट रहे थे। कस्बे में स्कूल बस की टक्कर के बाद तीनों सड़क पर गिर पड़े। चालक ने भागने की कोशिश में बस के पहियों तले उनकी कुचल दिया। इससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। इस बीच बाइक फंसने के कारण चालक बस लेकर भाग नहीं सका।
वह स्कूली बच्चों से भरी बस मौके पर छोड़ कर निकल गया। हादसे में बस पर सवार स्कूल के स्टाफ समेत कुछ छात्रों को भी चोटें आईं। मृतकों के पीछे दूसरी बाइक पर आ रहे कुसुमा व रोहित ने बताया कि देवानंद की शादी दो वर्ष पहले सुहाना के साथ हुई थी। पुलिस के मुताबिक बस को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।
छिबरामऊ में फर्रुखाबाद के माँ-बेटे सहित तीन लोगों की मौत
RELATED ARTICLES