फर्रुखाबाद: समाधान दिवस में रेजगारी की गठरी सिर पर रख फरियादी पंहुचा| जिसे देखकर तमाशबीन एकत्रित हो गये| उसने बताया की उसके पास बोरी भर रेजगारी हो गयी| बैंक व दुकानदार रेजगारी नही ले रहे| एडीएम ने एलडीएम को समस्या हल कराने का निर्देश दिए। समाधान दिवस में कुल 87 मामले आए, जिसमें नौ का निस्तारण कर दिया गया।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम पचपुखरा निवासी पट्टी विक्रेता कालीचरन शाक्य, हरिओम, रजनेश पाल आदि के साथ संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे। उनके पास बोरी भर रेजगारी लेकर भी आये| बोरी भर रेजगारी देखकर एडीएम गुलाब चन्द्र ने एलडीएम को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
कुल 78 मामले आए, जिसमें नौ का निस्तारण हो गया। तहसीलदार भूपेंद्र ¨सह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
रेजगारी की गठरी सिर पर रख पंहुचा फरियादी
RELATED ARTICLES