Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSजनपद में जल्द शुरू होगा चार ओवरब्रिज का निर्माण कार्य:डीआरएम

जनपद में जल्द शुरू होगा चार ओवरब्रिज का निर्माण कार्य:डीआरएम

फर्रूखाबाद:पूर्वोत्तर रेलवे इज्ज़तनगर मण्डल रेल प्रबंधक निखिल पाण्डेय ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर अवश्यक दिशा निर्देश दिये| साथ ही साथ कहा कि एक वर्ष में ही कानपुर-मथुरा रेलवे लाइन का विधुतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा| वही चार ओवर ब्रिज भी जनपद में स्वीकृत है|
मण्डल रेल प्रबंधक ने सुरक्षित लाॅज में पत्रकारों को बताया की कानपुर-फर्रूखाबाद-कासगंज-मथुरा रेल खण्डों में पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रूखाबाद जिले में फतेहगढ़ स्टेशन समीपवर्ती क्रासिंग गेट न0-148 भोलेपुर, फर्रूखाबाद स्टेशन समीपवर्ती क्रासिंग गेट न0-154 देवरामपुर, शुकरूल्लापुर स्टेशन समीपवर्ती क्रासिंग गेट न0-165 तथा (रूदायन) कायमगंज स्टेशन समीपवर्ती क्रासिंग गेट न0-182 पर स्वीकृत हुये 4 ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य प्रदेश सरकार के सहयोग से जल्द शुरू होगा।
डीआरएम ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के कानपुर-मथुरा रेल खण्डों के मध्य 12 स्टेशनों पर प्लेटफार्मों के सुधार निर्माण कार्य शुरू होंगे। जिनमें पूर्वोत्तर रेलवे फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन के चार प्लेटफार्मों को हाईलेबिल बनाने के लिये 5 करोड़ 46 लाख रूपये स्वीकृत किये गए। उन्होंने कहा कि कानपुर से फर्रूखाबाद की ओर तथा मथुरा से कासगंज की ओर इलैक्ट्रिक रेल लाइन बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है और इस पूरे रेल खण्ड में आगामी एक वर्ष के अन्दर इलैक्ट्रिक रेल लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो जाएगा|
फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 12 जून 2017 को बिना कमीशन वाली 866 कि0मी0 फर्रूखाबाद-क्यूल बिहार लम्बी दूरी की 96 टिकटों को एक फैसलेटर द्वारा ए.टी.वी.एम. से अवैध बिक्री के लिये निकाले जाने के सबाल पर डी.आर.एम ने उपरोक्त मामले में अवैध टिकट बिक्री करने के आरोपियों के खिलाफ वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नीतू से निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
आरपीएफ ने ट्रेनों में शुरू किया महिला सुरक्षा सप्ताह
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मण्डल आरपीएफ कमाडेण्ट रामराज मीणा ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मण्डल की ट्रेनों और स्टेशनों पर महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिये आरपीएफ ने सुरक्षा सप्ताह शुरू किया है। जिसके तहत ट्रेनों की महिला बोगी में यात्रा करने वाले पुरूष यात्रियों के विरूद्ध आरपीएफ कार्यवाही करेगी। उन्होंने बताया की स्टेशनों पर महिलाओं को पूरी सुरक्षा व्यवस्था मिलेगी।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक नीतू,वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक अनूप सिंह, सीनियर डीएसओ सीएल शाह व रीतेश गुप्ता ,गौरव गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद कौशिक, आरपीएफ इंस्पेक्टर एस.कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments