फर्रुखाबाद :पुत्री व उसके होने बाले पति के साथ ही परिजनों को चाय विक्रेता ने ताले में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी| सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और सबको समझा-बुझा कर शांत किया|
शहर कोतवाली के मोहल्ला क्रिश्चियन फील्ड निवासी चाय विक्रेता ने बबाल खड़ा कर दिया| चाय विक्रेता लोहिया अस्पताल के निकट चाय बेंचता है| उसने अपे घर में पुत्री उसके मंगेतर व परिजनों को घर में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया| ताला डालने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी| सूचना पर आवास विकास चौकी इंचार्ज राजेश्वर सिंह मौके पर पंहुचे लेकिन वहां मामला कुछ और ही निकला| पुलिस के सामने चाय विक्रेता पर उसकी पुत्री पत्नी विफर गयी| पुत्री ने दरोगा को बताया कि वह बालिग हो गयी है। परिवार की राजी से उसने मैनपुरी निवासी युवक से विवाह करने का निर्णय फैसला किया है। गुरुवार को मैनपुरी के कस्बा कुरावली में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें वह उसी युवक के साथ शादी करेगी। लेकिन पिता इस विवाह से राजी नही है|
पुलिस बाद में सभी को समझा कर वापस लौट गयी|
पुत्री व उसके मंगेतर के साथ परिजनों को घर में किया बंद, बुलाई पुलिस
RELATED ARTICLES