फर्रुखाबाद: बीती रात लखनऊ से आयी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेते आयकर अधिकारी व एक अन्य को रंगे हाथों दबोच लिया| सीबीआई की टीम बीते दिन से ही आयकर अधिकारी को दबोचने के लिये जाल बुन रही थी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मित्तूकूंचा निवासी अरविन्द भारद्वाज की नेहरु रोड पर बन्नू मिष्ठान भंडार से दुकान है| उनका मामला आयकर में था| जिसे निपटने के लिये आयकर अधिकारी आयकर अधिकारी संजय कुमार जैन के साथ शहर के ही आयकर अधिवक्ता प्रमोद कुमार शर्मा के माध्यम से डेढ़ लाख में डील हुई थी|
अरविन्द ने इसकी शिकायत सीबीआई की लखनऊ शाखा में ऑन लाइन की थी| सीबीआई की आठ सदस्य वाली टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर अनमोल सचान ने आरोपियों को दबोचने की योजना बनायी| जिसके बाद सीबीआई टीम फतेहगढ़ के कैंट के निरीक्षण भवन में रुकी| इसके बाद उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी का जाल फेंका| अरविन्द को डेढ़ लाख की रिश्वत लेकर आयकर अधिकारी संजय कुमार जैन के घर आयकर भवन बढ़पुर भेजा| जैसे ही रूपये संजय कुमार जैन के हाथ में आये सीबीआई ने प्रमोद शर्मा व संजय कुमार जैन को रंगे हाथो दबोच लिया| उसके पास से 2 हजार के 75 नोट भी बरामद हुये| सीबीआई ने पहले दोनों को कैंट निरीक्षण भवन में सुबह तक पूंछतांछ की| इसके बाद उन्हें वह लखनऊ ले गयी|
सीबीआई के आने से नगर में खलबली मच गयी है| जो चर्चा का विषय बना हुआ है| सूत्रों की मानें तो सीबीआई ने दोनों को लखनऊ के सीबीआई कोर्ट में पेश भी कर दिया है| एसपी मृगेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें इस विषय में कोई अधिकृत जानकरी नही है| सीबीआई स्वतंत्र जाँच एजेंसी है| वह अपने हिसाब से काम करती है|