फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) होली के हुड़दंग में दबंग युवक ने दिनदहाड़े फायरिंग कर माहौल खराब करने का प्रयास किया| लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना दे दी| पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक फरार हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के मछली मंडी के निकट एक दबंग युवक नशे की हालत में पहुंचा और उसने दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग कर दी| फायरिंग होने से बाजार में अफरा-तफरी मच मच गयी| मामले की सूचना होने पर हल्का इंचार्ज दरोगा संजय कुमार फ़ोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| लेकिन उससे पहले ही युवक तमंचा लहराता हुआ रोहिला गाँव की तरफ फरार हो गया|
हल्का इंचार्ज बताया संजय कुमार ने बताया कि फायरिंग कर युवक फरार हो गया| पुलिस जाँच कर रही है|
सरे बाजार युवक ने की फायरिंग
RELATED ARTICLES