फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) बेटे के साथ बाइक से जा रही महिला की गिरकर मौत हो गयी| जिसके बाद परिजन शव लेकर घर चले गये| उन्होंने शव का पोस्टमार्टम नही कराया|
थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम ममरेजपुर निवासी राजेश्वरी देवी पत्नी रामनरेश मंगलवार को अपने पुत्र पंकज के साथ बाइक से मैनपुरी के ग्राम हबिलिया अपने मायके जा रही थी| सुबह जब वह इटावा-बरेली हाई-वे से गुजर रही थी तो उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी| जिससे उस पर बैठी राजेश्वरी जमीन पर गिर गयी| वह गम्भीर रूप से जख्मी होगयी| उन्हें सीएचसी 108 एम्बुलेंस से भेजा गया | जंहा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया|
मृतका के पुत्र पंकज ने थाने में तहरीर दी कि वह अपनी मां राजेश्वरी देवी के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते। जिसके बाद अस्पताल से शव लेकर घर चले गए।
मोटर साइकिल से गिरकर महिला ने दम तोडा
RELATED ARTICLES