Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeACCIDENTसीआरपीएफ के रिटायर्ड सैनिक की एचटी करंट से मौत

सीआरपीएफ के रिटायर्ड सैनिक की एचटी करंट से मौत

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) खेत में टूटे पड़े हाईटेंशन लाइन के तार में उलझकर सीआरपीएफ के सेवानिवृत सैनिक की दर्दनाक मौत हो गयी| अधिकारी मामले की जाँच पड़ताल कर रहे है|
थाना क्षेत्र के गांव बमिया निवासी 70 वर्षीय सीआरपीएफ के सेवानिवृत सैनिक अमर सिंह यादव सोमबार को अपने खेतों की तरह सुबह ही जा रहे थे| लेकिन रास्ते में मौत बनकर पड़ा हाई-टेंशन लाइन का तार उन्हें नजर नही आ सका| जिससे वह उसकी चपेट में आ गये| जिससे उनकी मौत हो गयी| अमर सिंह जब घर नही आये तो परिजनों को चिंता हुई|
परिजनों नेउन्हें तलाशना शुरू किया| लेकिन कोई पता नही चल रहा था| काफी देर बाद परिजन खेतों की तरफ गये तो उनका शव खेत में पड़ा था| घटना की सूचना बिजली विभाग, एसडीएम व पुलिस को दी गयी| जिसके बाद उपकेंद्र भूड़नगरिया से आपूर्ति बंद की गयी| वही मृतक पूर्व सैनिक के पुत्र अरविन्द ने थाने में सूचना भी दर्जा करा दी है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments