Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसामूहिक विवाह से बहन की शादी कर लौट रहे युवक की मौत

सामूहिक विवाह से बहन की शादी कर लौट रहे युवक की मौत

फर्रुखाबाद: सीएम सामूहिक विवाह समारोह से बहन का विवाह करके लौट रहे बाइक सबार युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| जबकि उसका साथी जख्मी हो गया|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम अलियापुर निवासी 18 वर्षीय अंशुल पुत्र शिवपाल की बहन संध्या का विवाह कार्यक्रम बीते दिन बढ़पुर के क्रिश्चियन कालेज मैदान में हुआ था| उसकी बहन का विवाह छिबरामऊ निवासी सनी के साथ हुआ| सीएम सामूहिक विवाह समारोह से बहन को विदा करके बाइक से घर लौट रहे युवक अंशुल के साथ गाँव का ही करन पुत्र मांझीलाल भी था|
तभी दलेलगंज व हजीयापुर के बीच में अचानक मार्ग दुर्घटना में दोनों जख्मी हो गये| दोनों को रात 9:15 बजे लोहिया अस्पताल लाया गया| जंहा अंशुल को मृत घोषित कर दिया गया| घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पंहुचे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments