फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) हबाई पट्टी के निकट अचानक तेज रफ्तार रोडबेज की ट्रेक्टर से टक्कर हो गयी| जिसमे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गये| ट्रेक्टर सबार एक ग्रामीण जख्मी भी हो गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नीमकरोरी निवासी सत्यपाल पुत्र सूरज गाँव के ही पुरुषोंत्तम के ट्रेक्टर से आलू लेकर मंडी गये थे| जब वह बुधवार को दोपहर लगभग 1 बजे चालक रामतीर्थ पुत्र होरीलाल के साथ घर वापस आ रहे थे तभी हाई-वे पर स्थित हवाई पट्टी के निकट बेबर की तरफ से आ रही मैनपुरी डिपो की बस ने उसके जोरदार टक्कर हो गयी| जिससे ट्रेक्टर के परखच्चे उड़ गये| वही रोडबेज खड्ड में गिर गयी| लेकिन घटना को कोई जख्मी नही हुआ|
केबल ट्रेक्टर सबार सत्यपाल को कुछ चोट आयी| जिसने अपना उपचार कराया|
हवाई पट्टी के निकट बस से भिडंत में ट्रेक्टर के परखच्चे उड़े
RELATED ARTICLES