फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)होली को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये पुलिस ने सख्त दिशा निर्देश जारी कर दिये है| जिसके तहत सभी ने कहा गया है कि गाँव हो या शहर होली पर किसी भी कीमत पर डीजे नही बजने दिया जायेगा|
थाना परिसर में रविवार को पीस कमेटी की बैठक में प्रधानों, सभासदों व स्थानीय जनता के साथ थानाध्यक्ष ने बैठक की| उन्होंने कहा किहोली के त्योहार पर किसी गांव या कस्बे में डीजे नहीं बजेगा। अगर कहीं डीजे बजता हुआ पाया जाएगा, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वही बैठक में पिछली होली पर उपजे विवाद के विषय में भी चर्चा की गयी| वही होली पर बिजली तथा जल आपूर्ति किये जाने की मांग की गयी|
होली पर कही भी डीजे बजाने की अनुमति नही
RELATED ARTICLES