Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशहीदों की कुर्बानी बेकार नही होती: अर्चना पाण्डेय

शहीदों की कुर्बानी बेकार नही होती: अर्चना पाण्डेय

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) शहीद के मूर्ति अनावरण के मौके पर पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री ने कहा कि शहीद की शहादत कभी बेकार नहीं जाती| उसे सदियों तक याद किया जाता है|
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मदनपुर ऊगरपुर निवासी सैनिक सर्वेश पुत्र चिरंजीलाल बीते 22 मई 2013 को कुपबाड़ा 18 आरआर में शहीद हो गए थे| उनकी याद में प्रतिमा का अनावरण मंत्री अर्चना पांडे के द्वारा किया गया| अनाबरण के दौरान मंत्री ने कहां की शहीद की शहादत बेकार नहीं जाती| उसे सदियों तक याद किया जाता है| इसके बाद उन्होंने गांव में ही फरियादियों की समस्याएं सुनी और विधायक नागेंद्र सिंह राठौर से उनका निस्तारण कराने को कहा|
विधायक ने जल्द उनकी समस्याओं पर कार्रवाई करवाने का भरोसा दिया| इस दौरान जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह,सीओ मोहम्मदाबाद महावीर सिंह,कोतवाल राकेश पाठक,मदनपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह,शहीद के भाई कमलेश,पत्नी सुमन,रवि श्रीवास्तव आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments