Monday, December 23, 2024
spot_img
HomePoliticsहरदोई परीक्षा केंद्र पर पंहुचे डिप्टी सीएम डॉ० दिनेश शर्मा

हरदोई परीक्षा केंद्र पर पंहुचे डिप्टी सीएम डॉ० दिनेश शर्मा

हरदोई:डिप्टी सीएम और माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बुधवार सुबह अचानक हरदोई के परीक्षा केन्द्र देखने पहुंच गए। शहर के तीन परीक्षा केन्द्र देखने के बाद वह ग्रामीण क्षेत्र के केन्द्र देखने निकल गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि नकल माफिया चिन्हित किए जा रहे हैं, एक भी माफिया नहीं बचेगा।
माध्यमिक शिक्षा के डायरेक्टर के साथ डिप्टी सीएम सुबह हेलीकाप्टर से हरदोई की पुलिस लाइन में उतरे, यहां से डीएम, एसपी और डीआईओएस को लेकर सीधे राजकीय इंटर कालेज के परीक्षा केन्द्र में पहुंच गए, यहां निरीक्षण के बाद जीजीआईसी पहुंचे और वहां से शहर के तीसरे परीक्षा केन्द्र बेनी माधव इंटर कालेज पहुंचे। डिप्टी सीएम ने कई कक्षों का नीरीक्षण किया और कक्ष निरीक्षकों से बात करने के साथ उन्हें हिदायत दी कि नकल बिलकुल नहीं होनी चाहिए। शहर के केन्द्र देखने के बाद डिप्टी सीएम ग्रामीण क्षेत्र में परीक्षा केन्द्र देखने के लिए निकल गए, उन्होंने बताया जिले के दर्जन भर से ज्यादा परीक्षा केन्द्र देखेंगे। डिप्टी सीएम शहर से करीब 14 किमी दूर अल्लीपुर गांव के राम मनोहर लोहिया इंटर कालेज पहुंचे और वहां कुछ कमियां मिलने पर केंद्र व्यवस्थापक से की पूछतांछ की। इसके बाद डिप्टी सीएम राजेंद्र सिंह इंटर कॉलेज बरखेड़ी, शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कालेज खुमारी व सार्वजनिक शिक्षोन्नयन इंटर कालेज अलीपुर गए। उनको कहीं नकल नहीं मिली।
अगले सत्र से 15 दिन में परीक्षा
निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने मीडिया से कहा कि इस बार एख माह पांच दिन में परीक्षा करायी जा रही है अगले सत्र से परीक्षा 14-15 दिन में ही समाप्त कर ली जएगी। उन्होंने कहा सभी डीएम को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नकल माफिया की पहचान कर उनको जेलों में डालें। उन्होंने कहा कुछ लोगों ने हरदोई को परीक्षा के मामले में बदनाम कर रखा था, उनको चिन्हित किया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि वह इसी तरह अन्य कई जिलों में भी अचानक परीक्षा केन्द्र देखने जएंगे।
डिप्टी सीएम ने कहा कि अगले सत्र में पढ़ाई भी ठीक उसी तरह होगी जैसे परीक्षा करायी जा रही है। डिप्टी सीएम ने बताया कि कैमरों में पढ़ाई होगी और डीएम मजिस्ट्रेट और खुद वह इसी तरह पढ़ाई का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा कि एक सत्र में कम से कम 220 दिन पढ़ाई सुनिश्चित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments