Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअपडेट: बोर्ड परीक्षा से पहले दिन 3608 परीक्षार्थियों का किनारा,दो पर नकल...

अपडेट: बोर्ड परीक्षा से पहले दिन 3608 परीक्षार्थियों का किनारा,दो पर नकल का मुकदमा

फर्रुखाबाद:योगी सरकार के द्वारा नकल और नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने से जहां एक तरफ नकल माफिया में खौफ है तो वहीं छात्र भी कम परेशान नहीं है| पहली पाली में हुई परीक्षा से 2037 परीक्षार्थियों ने अपना किनारा कर लिया| वही दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा में 1569 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी| डीआईओएस ने कार्यालय से आधे दर्जन सजल दल नकल पकड़ने के लिए सुबह तड़के ही रवाना कर दिया गया|
मंगलवार को पहले दिन पहली पाली में इंटरमीडिएट हिंदी व हाई स्कूल गृह विज्ञान का पहला प्रश्न पत्र था| जिसमे हाईस्कूल में 8312 व इंटर में 7657 परीक्षार्थी बैठने थे| वही पहली पाली की परीक्षा में कुल 15969 परीक्षार्थियों को बैठना था| जिसमे से 2037 ने अपनी परीक्षा छोड़ दी| वही दूसरी पाली में13520 छात्र बैठने थे जिसमे 1569 परीक्षार्थी परीक्षा में नही बैठे| परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए प्रशासन ने कड़े इंतजामात किये| जिसके चलते परीक्षार्थी केंद्रों तक नकल ले जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा सके| परीक्षा कक्ष से केंद्र के मुख्य द्वार तक लगभग तीन जगह तलाशी अभियान था| वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी की पैनी नजर रखी गई| जोनल मजिस्ट्रेट,केंद्र व्यवस्थापक,सेक्टर मजिस्ट्रेट ,सचल दल लगातार भ्रमण करते रहे|
नकल करते पकड़े दो पर मुकदमा
नकल करते मेरापुर के चंदुईया के शास्त्री इंटर कालेज से छात्रा श्वेता तिवारी व नबावगंज के राजेन्द्र सिंह इंटर कालेज से एक छात्र को दबोचा गया| दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments