फर्रुखाबाद: बीते रविवार की शाम ग्राम महरूपुर सहजू कानपुर-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक अधेड़ की रोडवेज बस की टक्कर से मौत हो गयी थी| जिसके बाद ग्रामीणों ने जमकर तांडव किया| पुलिस पर पथराव बस तोड़-फोड़ के साथ ही बस को आग के हवाले भी किया गया पुलिस ने पूरे मामले में 150 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सेजू निवासी सुनील कटियार को रोडवेज बस ने कुचल दिया था| जिससे उनकी मौत हो गई थी आक्रोशित परिजनों ने बस पर पथराव कर उसे आग के हवाले कर दिया था| पुलिस पर भी पथराव किया गया| पूरे मामले में पुलिस ने एक अज्ञात के खिलाफ धारा 147,148 ,149 ,436 ,336 ,504 ,353 ,332 ,184 360 सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दज किया है | वही मृतक के भाई सुधीर की तहरीर पर रोडबेज बस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है|
महरूपुर सहजू मामले में 150 के खिलाफ मुकदमा
RELATED ARTICLES