फर्रुखाबाद: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन धरना प्रदर्शन कर आवाज बुलंद की और अपनी 18 सूत्री मांगे भी रखी|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के नवीन भवन परिसर में फार्मासिस्ट दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए| फर्मासिस्टों ने 18 सूत्री मांगे मांग पत्र में रखी हैं जिसमें विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में तैनात फर्मासिस्टों के वेतन वृद्धि का लाभ, स्वास्थ्य केन्द्रो पर पानी की टंकी को साफ कराना,सभी फार्मासिस्टों के सेवा अभिलेखों को पूर्ण करन, इनके सरकारी आवासों में रह रहे फार्मासिस्टों के आवास की मरम्मत कर रंगाई पुताई आदि 18 सूत्री मांंगे में रखी गयी| संगठन ने जमकर नारेबाजी की| संगठन के मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह,अध्यक्ष चक्र सिंह यादव, आशीष शुक्ला,दिनेश वर्मा,विकास गुप्ता, प्रभाकर रविंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे|