फर्रुखाबाद: किसानों की मांग पर जिले को करीब 2600 एमटी यूरिया का आवंटन किया गया है| समितियों पर यूरिया की दिक्कत को देखते हुए उसका आवंटन करा दिया गया है। जिससे किसानो को यूरिया की किल्लत समाप्त होगी|
कई बार किसान व किसान नेताओं ने यूरिया की कमी के चलते कालाबाजारी के आरोप लगाकर हंगामा किया था| किसानो के गुस्से को देखते हुये कृषि विभाग की ओर से इफ्को व कृभको क्रमश:1300-1300 एमटी यूरिया, डीएपी 1300 मीट्रिक टन आवंटित की गयी है| जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पर्याप्त खाद आने से किसान की समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि 50 किलोग्राम के यूरिया के पैकेट की कीमत 326 रुपए 50 पैसे है। इससे अधिक कोई भी दुकानदार रेट नहीं ले सकता है। रेट को लेकर कुछ स्थानों पर गुमराह किया जा रहा है।
रेट में कोई परिवर्तन नही हुआ है। जो रेट तय किया गया है उसी के अनुसार ही यूरिया की बिक्री होगी।खाद की बिक्री रेटे से अधिक की गई तो शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज