Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeCRIMEकैंडिल मार्च निकाल कासगंज के दिवंगत छात्रों को श्रद्धांजलि

कैंडिल मार्च निकाल कासगंज के दिवंगत छात्रों को श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद:कासगंज में हुये दंगे और आगजनी की लपटे जनपद में भी दाखिल हो गयी है| जिसके चलते अब मामला राजनैतिक तुल पकड़ने लगा है| तिरंगा यात्रा के दौरान मारे गए 2 छात्रों कि आत्मा को शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गयी|
हिंदू जागरण मंच के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष राहुल भाटिया के नेतृत्व में युवा रेलवे रोड स्थित होरीलाल मार्केट पर एकत्रित हुए| उन्होंने कासगंज हिंसा में मौत की नींद सोये दोनों छात्रों को श्रद्धांजलि दी| इसके साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त है| संगठन के पदाधिकारियों ने होरीलाल मार्केट से त्रिपोलिया चौक तक कैंडल मार्च निकाला| इसके साथ ही कहा कि यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा| फिर 24 घंटे के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे नहीं डाला गया तो फिर संगठन ईंट से ईंट बजा देगा| इस दौरान अर्जुन सिंह, मोहित सिंह,अमर सिंह,रूपेश सिंह,रिसीव ठाकुर,वैभव श्रीवास्तव,सुमित पांडे,यश अरोड़ा,महेंद्र चौधरी आदि रहे|
वहीं बीजेपी आईटी विभाग की तरफ से कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत छात्रों को श्रद्धांजलि दी इस दौरान मयंक सिंह बुंदेला, प्रबल त्रिपाठी,अभय प्रताप सिंह,राहुल दुबे,मोहन ठाकुर,शिवम दुबे,अतुल सोमवंशी आदि लोग रहे|
विश्व क्षत्रिय परिषद की तरफ से भी नगर के आवास विकास स्थित लोहिया प्रतिमा से आवास विकास तिराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया इस दौरान जिला अध्यक्ष विक्की ठाकुर अभिषेक सोमवंशी अमित चौहान गौरव ठाकुर अभिषेक गुप्ता हर्षल ठाकुर आदि मौजूद रहे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments