Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाजार बंद कराने में पुलिस और हिन्दू महासभा में गोरिल्ला युद्ध

बाजार बंद कराने में पुलिस और हिन्दू महासभा में गोरिल्ला युद्ध

फर्रुखाबाद: कासगंज में हुई घटना के विरोध में हिन्दू महासभा के नेताओं ने नगर का मुख्य बाजार बंद कराने की धोषणा की थी| जिसके चलते अधितर रविवार को लगने वाला बाजार बंद रहा| लेकिन पुलिस दुकानदारों को दुकान खोलने का दबाब बनाती रही|
हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष विमलेश मिश्रा अपने साथियों के साथ चौक से लाल दरवाजे तक का बाजार बंद कराने के लिये नारेबाजी के साथ बाजार बंद हुआ| रविवार को लगने वाला बाजार भी पूरी तरह बंद रहा| हिन्दू महासभा के द्वारा बाजार बंद कराने की सूचना पर सीओ सिटी शरद चन्द्र शर्मा, कोतवाल संजीव राठौर, मऊदरवाजा के प्रभारी निरीक्षक भुवनेश कुमार कई चौकी इंचार्ज व पीएसी के साथ मौके पर पंहुचे|
पुलिस ने दुकाने बंद करे दुकानदारों से बाजार खोलने के लिये कहा और उन्हें समझाया की पुलिस उसकी सुरक्षा में है लेकिन इसके बाद भी बाजार नही खुला| पुलिस और हिन्दूमहासभा के बीच गोरिल्ला युद्ध चलता रहा| विमलेश मिश्रा ने बताया कि कासगंज में जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया उन्हें फांसी की सजा मिलनी चाहिए| विमलेश ने कहा कि पूरा बाजार उन्हें सहयोग कर रहा है| लेकिन पुलिस प्रशासन सहयोग नही कर रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments