फ़र्रुख़ाबाद:(शमसाबाद)योगी सरकार की मंशा के अनुरूप सरकारी मशीनरी भी कारवाई करने में धीरे धीरे अपने में बदलाव ला रही है| जिसके चलते अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर अतिक्रमण और अवैध कब्जे की शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई कर चकरोड को कब्जा मुक्त करा दिया|
विकासखंड के ग्राम संतोषपुर में तहसीलदार गजेंद्र सिंह पुलिस फोर्स लेखपाल आज के साथ पहुंचे उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ज्यादातर शिकायते अवैध कब्जे की ही मिली जिस पर तहसीलदार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए चेतावनी दी कि अवैध कब्जे को खुद छोड़ दें यदि अवैध कब्जा पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी| उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जाकर चकरोड आदि का अवैध कब्जा हटवा दिया|