Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलोहिया अस्पताल में मुफ्त सीटी स्कैन सेवा शुरू

लोहिया अस्पताल में मुफ्त सीटी स्कैन सेवा शुरू

फर्रुखाबाद: लोहिया अस्पताल आने वाले मरीजो को अब सीटी स्कैन के लिये बाहर नही जाना पड़ेगा| लोहिया अस्पताल में ही पूरे शरीर के किसी भी हिस्से का सीटी स्कैन कराया जा सकेगा| बुधवार को सांसद मुकेश राजपूत ने फीता काटकर सीटी स्कैन मशीन का विधिवत शुभारम्भ कर दिया|
एचएलएल हेल्थ लाइफ केयर ली० के द्वारा लोहिया अस्पताल में सीटी स्कैन की सेवा शुरू की गयी| सुबह लगभग 11 बजे सांसद मुकेश राजपुर ने सीएमएस बीबी पुष्कर के साथ फीता काटकर मशीन का शुभारम्भ कर दिया जिससे गरीब व आम आदमी का मुफ्त में सीटी स्कैन शुरू हो गया| जिसमे रेडियोलाजी चन्दन सिंह, रविकांत ककी तैनाती हुई है| दो स्टाफ नर्स रानी पाल,दुर्वेश श्रीवास्तव व सहायक के पद पर अमित कुमार व मनोज कुमार को तैनात किया गया है|
शुभारम्भ के बाद सांसद ने कहा कि इस सेवा से हकीकत में गरीब मरीजो को लाभ मिलेगा| जो गरीब लोग बाहर सीटी स्कैन कराने जाते थे उन्हें अब बाहर जाने की कोई जरूरत नही होगी| सुबह 8 बज से शाम 6 बजे तक लगातार सेवा जारी रहेगी| जो बिल्कुल मुफ्त होगी| वही रात के समय जरूरत होने पर भी सेवा दी जायेगी| डॉ० बीके दुबे, डॉ० प्रदीप सिंह, रमेश राजपूत, अनूप मिश्रा आदि रहे|
मशीन का यूपीएस खराब होने से आ रही दिक्कत
सीटी स्कैन मशीन में लगने वाला यूपीएस खराब होने से शुभारम्भ के दौरान से ही समस्या आ रही है| जिसके चलते मरीजों के सीटी स्कैन ठीक से नही हो प् रहे| रेडियोलाजी चन्दन सिंह ने बताया कि यूपीएस खराब होने से बिजली से मशीन नही चल पा रही है| जिसके उसे जरनेटर से चलाना पड़ रहा है| इंजीनियर जल्द उसे दुरुस्त करने आ रहा है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments