Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeCRIMEबदमाशों ने बाइक सबार भाई-बहन को लूट फायर झोंका

बदमाशों ने बाइक सबार भाई-बहन को लूट फायर झोंका

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) बाजार जा रहे बाइक सबार भाई-बहन को लूट कर बदमाशो ने फायरिंग आकर दी| जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है| पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया|

नवाबगंज थाने के बलीपुर गांव निवासी सर्वेंद्र यादव अपनी मां कमलादेवी, बहन सीमादेवी को बाइक पर बैठाकर नवाबगंज कस्बे में बाजार करने के लिए जा रहे थे| जब वह अलीगंज रोड पर वीरपुर गांव के पास पहुंचे कि तभी बाइक पर सवार दो लुटेरों ने तमंचा दिखाकर सर्वेंद्र की बाइ रोंक ली| बदमाशों ने उसकी बहन सीमा के कानों में झाले और जंजीर लूट ली| जब सर्वेंद्र ने इसका विरोध किया तो बदमाशो ने फायरिंग कर दी| लेकिन सर्वेंद्र बच गया| बदमाश मौके से नवाबगंज कस्बे की तरफ फरार हो गये|

घटना की सूचना सर्वेंद्र यादव ने थाने में जाकर दी| घटना पर पुलिस ने जाँच पड़ताल की| थानाध्यक्ष ने जेएनआई को बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments