फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन सहकारी समिति के चुनाव की मतदाता सूची चस्पा ना होने पर ग्रामीणों ने हंगामा किया था| बुधवार को सचिव ने मतदाता सूची का प्रदर्शन कर दिया| जिससे उग्र ग्रामीण शांत हो गये|
विकास खंड राजेपुर के गाँव कुबेरपुर कुतलूपुर की साधन सहकारी समिति पर बीते मंगलवार को पूर्व प्रधान आलोक सिंह के नेतृत्व में सहकारिता चुनाव को लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन ना होने पर प्रदर्शन किया था| गुरुवार को सचिव संदीप यादव सहकारी समिति पर मतदाता सूची चस्पा करा दी| सचिव ने बताया की सुबह 10 बजे से 2 बजे तक सूची पर कोई आपत्ति नही आयी| उन्होंने बताया कि आगमी 29 जनवरी को चुनाव होगा|