फर्रुखाबाद:(कम्पिल)अपनी विभिन्य मांगो को लेकर सोमबार को सफाई कर्मियों ने चेयरमैंन से वार्ता कर रविवार को अवकाश रखने की मांग रखी| इसके साथ ही साथ अन्य मांगो पर भी विचार किया गया|
वाल्मीकि सेना के संरक्षक जयगोपाल के नेतृत्व में सफाई कर्मी चेयरमैंन से मिले| सफाई कर्मियों ने कहा उन्हें भी रविवार को अवकाश चाहिए| सभी सफाई कर्मचारी एक शिफ्ट में काम, 1 सितंबर 2016 में कंपिल में टैंक साफ करते समय 2 सफाई कर्मियों विष्णु व महादेश ,की मौत हो गयी थी। विष्णु संबिदा पर था और महादेश ठेका पर कार्य करता था| उनके परिवार को पांच लाख देने का वादा किया गया था| लेकिन अभी तक नही मिला|
कंपिल में 21 ऐसे स्वच्छकारों को जो मैला ढोने का कार्य करते थे कंपिल चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव के प्रयास से भारत सरकार की पुनर्वास सूची में शामिल किया गया। जनपद फर्रुखाबाद में ऐसे 52 स्वच्छ कार शामिल हुए हैं। फर्रुखाबाद नगर पालिका से 5, कायमगंज से 12, कमालगंज से 15, कंपिल से सबसे ज्यादा 21 स्वच्छ कार शामिल हुए हैं। इसके तहत वीपीएल की सूची,हेल्थ कार्ड,जॉब कार्ड,स्वच्छ कारो के बच्चों को रोजगार परक ट्रेनिंग , की सुविधा दी जायेगी। कंपिल चेयरमैन ने सफाई कर्मियों को नगर को साफ सुथरा रखने की ,कूड़ा को डस्टबिन में डालने की सलाह दी।
इस दौरान विलियम वाल्मीकि,अनार सिंह,श्याम,शिवा,विनोद,राजू,सोनेलाल,राजवेटी,भगवती,सावित्री,गीता आदि सफ़ाई कर्मी मौजूद रहे।