Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEअबैध खनन कर रहे तीन ट्रेक्टर पकड़े

अबैध खनन कर रहे तीन ट्रेक्टर पकड़े

फर्रुखाबाद:(मेरापुर) बिना अनुमति के खनन कर रहे तीन ट्रेक्टर पुलिस ने पकड़ लिये| जिसमे से एक चालक मौके से भाग गया| जबकि दो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया|

थानाध्यक्ष राजबहादुर सिंह को सूचना मिली की तीन ट्रेक्टर अचरिया बाकरपुर में इंडियन गैस एजेंसी के परिसर में बिना अनुमति के ट्रेक्टरों से मिट्टी डाली जा रही है| उन्होंने मौके पर जाकर तीन ट्रेक्टर कब्जे में ले लिये| मौके से एक ट्रेक्टर चालक फरार हो गया जबकि पुलिस ने चालक सुबोध कुमार निवासी नरैनामऊ कायमगंज व पंचम निवासी चौकडिया को पकड़कर छोड़ दिया| वही ट्रेक्टरों का पुलिस ने चालान कर दिया| ट्रेक्टर अचरा चौकी में खड़े करा दिये|

अचरा चौकी के बाहर नेताओ का जमाबड़ा लगा रहा|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments