Tuesday, January 14, 2025
spot_img
HomeCRIMEपर्यटन नगरी कंपिल में घपलेबाजी की जाँच

पर्यटन नगरी कंपिल में घपलेबाजी की जाँच

फर्रुखाबाद:(कंपिल)पर्यटन नगरी के सुन्दरीकरण के नाम पर हुई घपलेबाजी की शिकायत पर अफसर बीते कई महीनों से नजर लगाये है| रविवार को पुन: जाँच कर अभिलेख चेक किये गये|

कंपिल निवासी फितरत उल्ला खां ने कंपिल चेयरमैन उदयपाल सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि कंपिल के विकास के लिए जो पैसा सरकार ने भेजा था उसमे घपलेबाजी हुई है| मामले की जाँच के लिये पूर्व में भी अफसर आ चुके है| रविवार को भी एडीएम व अन्य अफसर मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| शिकायत में लाखो के गबन के आरोप लगे थे|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments