Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeEDUCATION NEWSएशियन कम्प्यूटर का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न

एशियन कम्प्यूटर का रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न

फर्रुखाबाद: नववर्ष पर एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के माध्यम से नववर्ष पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे संस्था के छात्र-छात्राओं ने जमकर धमाल मचाया|

शहर के लाल दरवाजे के निकट स्वराजकुटीर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक की पत्नी अनीता द्विवेदी ने किया| उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चो के हुनर में निखार आता है| उन्होंने एक भजन भी गया| कार्यक्रम में छम-छम नांचे मेरा गीत ने सभी को ताली बजाने पर विवश कर दिया|

प्रिया शुक्ला, केशव, हर्ष चौहान, पारुल, बबलू, कशिश, अमोल,मनीषा ने नृत्य प्रस्तुत किया| वही नीरज शुक्ला ने सुन्दर भजन पेश किया| इसके साथ ही फैशन शो में सपना, अरुण, चित्रा, आकाश आदि ने प्रतिभाग किया| संस्था की प्रबंध निदेशिका आकांक्षा सक्सेना, निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments