व्यापारी नेता ददुआ यातायात में सहयोग करने से मुकरे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: वरिष्ठ व्यापार नेता अरुण प्रकाश तिवारी उर्फ ददुआ अतिक्रमण अभियान में सहयोग करने से मुकर गए| जबकि उन्होंने अतिक्रमण के लुए दुकानदारों को ही दोषी ठहराते हुए अतिक्रमण न करने के लिए बातचीत करने की बात कही|

पुलिस अधीक्षक डॉ के एजिअल्राशन ने शहर कोतवाली की नखास पुलिस चौकी में क्षेत्र वासियों की समस्याओं के लिए बैठक की| स्वयं पुलिस अधीक्षक ने जाम में फंस जाने की जानकारी देते हुए अतिक्रमण के लिए व्यापारी व ग्राहकों को दोषी ठहराते हुए पार्किंग के लिए स्थान तय करने का सुझाव दिया| तो दिलदार हुसैन ने श्री तिवारी को सुझाव दिया कि वह एक सप्ताह तक सुबह ९ बजे से ही सड़क पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों की निगरानी करें|

मौक़ा देखकर नगर मजिस्ट्रेट हरिशंकर ने ददुआ से अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाने को कहा तो ददुआ ने शहर की सबसे बड़ी गंभीर समस्या को यह कहकर टाल दिया कि अभी नहीं फरवरी बाद देखेंगें| व्यापारी राजीव गुप्ता व असलम कुरैसी आदि ने भी अतिक्रमण के लिए दुकानदारों को दोषी ठहराया|

व्यापारी नेता मुजफ्फर रहमानी व सभासद आसू खान ने बुके देकर स्वागत किया उनके अलावा चित्रा अग्निहोत्री, गया प्रसाद पाल व उर्मिला ने समस्याएं बताईं| गरीब विधवा शकुंतला का कोई सहारा न होने के कारण बुरी तरह रोने लगीं| एसपी ने इंस्पेक्टर क्रष्ण कुमार को निर्देश दिया कि पीड़ित महिला को कुछ नगदी, एक कुंटल गेंहूँ कपडे आदि देकर सहयोग करें|

एसपी ने एक पखवारे के अंदर समस्याओं के समाधान करने का वायदा किया| सीओ सिटी डीके सिसोदिया, सभासद पुत्र मोहम्मद लईक राईन, मोहम्मद नूर उर्फ गबद्दू आदि लोग मौजूद रहे| पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली फतेहगढ़ में बैठक कर नागरिकों की समस्याएं सुनीं|