फर्रुखाबाद: शिक्षक समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नगर शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप समस्याओं का जल्द निस्तारण करने की मांग की है|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजय तिवारी ने 6 सूत्रीय मांगों का का एक ज्ञापन नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह को सौपा| जिसमे संगठन को नगर शिक्षा अधिकारी ने प्रत्येक माह के दूसरे मंगलवार को वार्ता हेतु समय देने पर सहमति बनी| जिसमे शिक्षको के सातवें वेतन आयोग का तीन माह का अंतर डीये, बोनस, एमडीएम का बकाया धनराशि, एकल विधालयों के अध्यापक की बीएलओ में डियूटी से मुक्त करने, जीपीएफ पास बुके बनबाने, चयन वेतन मान, एनपीएस की धनराशि का विवरण आदि के सम्बन्ध में शिकायत की|
जिसमे नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह ने कार्यवाही कर और लेखाधिकारी को पत्र भी जारी कर दिया| नगर अध्यक्ष रोली पाण्डेय, आशुतोष उपाध्याय दीपक शर्मा, दया शंकर मिश्रा आदि रहे|
शिक्षक समस्याओं को लेकर मांग पत्र सौपा
RELATED ARTICLES