Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रभु यीशु के जन्म पर गूंजा विश यू मैरी क्रिसमस

प्रभु यीशु के जन्म पर गूंजा विश यू मैरी क्रिसमस

फर्रुखाबाद: प्रभु यीशु का जन्मोत्सव सोमबार को सभी चर्चो में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कैरल सांग के साथ लोगों ने दुनिया मेें अमन चैन कायम रहने के लिए प्रभु से प्रार्थना की|
शहर के बढ़पुर चर्च को सजाया गया उपस्थित लोगों ने बाइबिल से पवित्र मिस्सा का पाठ करते हुए यीशु के जन्म से लेकर मृत्यु तक की जीवन यात्रा का स्मरण किया। प्रत्येक सदस्य ने सामूहिक प्रार्थना की और एक- दूसरे को बधाइयां दी । इस दौरान पटाखे भी फोड़े गए। फादर कृपाल सिंह ने कहा कि ने कहा कि सर्व शक्तिमान राज घराने में नही गरीब के घर में जन्म लेते है। प्रभु यीशु ने गरीब परिवार में जन्म लेकर इसे साबित कर दिया। प्रभु यीशु के बताए रास्ते का अख्तियार करना चाहिए। उन्होंने कहा की प्रभु यीशु का जन्म परमेशवर के मानवता के प्रति प्रेम का प्रकटी करण है| उन्होंने कहा परमेश्वर की महिमा युगानयुग होती रहे यह संदेश संदेश जनपद के लोगो की खुशियों का कारण बने|
इसके साथ ही साथ क्रस्टल चर्च, सीएनआई सिटी चर्च, सीएनआई रखा चर्च, सीएनआई ऑल सोल्स चर्च फतेहगढ़ में भी भव्य प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया| जिसमे समाज के लोगों ने प्रभु के बताये रास्ते पर चलने का प्रण लिया| लोगों ने अपने प्रियजनों को आकर्षक उपहार देकर एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही मोबाइल, फेसबुक, वाट्सएप आदि हाइटेक संसाधनों से क्रिसमस बधाई देने का सिलसिला चलता रहा। प्रार्थना सभा के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और फोटो खिचवाये| एएस विल्किसन, सोलोमल दयाल, रोजिशन दयाल, डायमंड, प्न्क्ल पाल,शैलेन्द्र दास, रावत करन, सभासद धमेंद्र कनौजिया आदि रहे |
नगर पालिका अध्यक्ष ने काटा केक
नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल व उनके बेटे देवू अग्रवाल ने सीएनआई चर्च पर पंहुचकर 25 कर केक काट प्रभु का जन्मदिन मनाया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments