Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSतहसीलदार सदर व अमृतपुर की तैनाती में फेरबदल

तहसीलदार सदर व अमृतपुर की तैनाती में फेरबदल

फर्रुखाबाद: बीते दिन हुई ऋणमोचन योजना में लापरवाही दिखाने पर जिलाधिकारी की नाराजगी की गाज सदर तहसीलदार पर गिर गयी| उनका तबदला आकर दिया गया|

जिलाधिकारी ने सदर तहसीलदार राजीव निगम का तबादला तहसीलदार अमृतपुर के पद पर किया है| जनकी उसकी जगह पर तहसीदार अमृतपुर भूपेन्द्र कुमार की तैनाती की गयी है| माना जा रहा है कि बीते दिन आयोजित हुई ऋण मोचन की बैठक में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राजीव निगम की जमकर क्लास लगायी थी| जिसके बाद कार्यवाही की गयी|

फर्रुखाबाद के नये एडीएम बने गुलाब
जनपद फर्रुखाबाद में नये एडीएम के पद पर जालौन के एडीएम गुलाब चन्द्र की तैनाती की गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments