Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEफालोअप: व्यापारी की हत्या में पिता-पुत्र सहित पांच के खिलाफ मुकदमा

फालोअप: व्यापारी की हत्या में पिता-पुत्र सहित पांच के खिलाफ मुकदमा

फर्रुखाबाद: बीती रात खंजर से गोदकर जरदोजी व्यापारी की हत्या कर दी गयी थी| जबकि इसी घटना में दो अन्य जख्मी हो गये थे| घटना के बाद पुलिस ने शुक्रवार को शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा और पिता-पुत्र सहित पांच के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज किया है| पुलिस ने रात में ही ताबड़तोड़ दबिश देकर तीन को हिरासत में भी ले लिया|

शहर कोतवाली क्षेत्र के छाबनी निवासी मृतक जरदोजी व्यापारी बल्लू उर्फ़ रहीस पुत्र बली मोहम्मद के भाई नूर मोह्म्मद ने पुलिस को तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस ने अंगूरी बाग़ निवासी घनश्याम पुत्र गुड्डू, छाबनी निवासी विकास उसके पिता जबाहर, दरीबा पश्चिम निवासी गोविन्द व विकास का बहनोंई रवि निवासी गढिया ढीलाबल के खिलाफ धारा 147,148,302,307,504 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पुलिस ने आरोपी जबाहर, रवि व गोविन्द को गिरफ्तार कर लिया| वही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है| मुकदमे की विवेचना प्रभारी निरीक्षक संजीव राठौर को दी गयी है|

प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर ने बताया की अभी तीनो से पूंछताछ चल रही है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments