Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफर्रुखाबाद में हाथी ने कमल को 19 हजार से कुचला

फर्रुखाबाद में हाथी ने कमल को 19 हजार से कुचला

फर्रुखाबाद: नगर निकाय चुनाव के लिये हुई मतगणना में चौकाने वाले नतीजे सामने आये| जिसमे सत्ताधारी बीजेपी की प्रत्याशी को बसपा प्रत्याशी ने 19232 वोटों से पटखनी दे दी|

सुबह लगभग डेढ घंटे लेट शुरू हुई मतगणना में बसपा की नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल को 50679,भाजपा की मिथलेश अग्रवाल को 31447,सपा की दमयन्ती सिंह 16619, कांग्रेस के हाजी ,मोहम्मद अहमद 6610, मीना पत्नी श्याम लाल 1851, जयंती पत्नी छोटेलाल 1419, आप की रेनू पत्नी शरद कटियार 1092 , निर्मला पत्नी सुधीर मोहन कटियार 863, रामखिलाडी पुत्र तेज राम 751, लोकदल के रविन्द्र 635, सुरेश पुत्र श्रीकृष्ण 351, अजय कुमार पुत्र रामनरायण 317, अनूप पुत्र करुना शंकर 146, शलमा बेगम 127 को मत मिले|

बीजेपी की शर्मनाक हार के लिये पार्टी के ही भीतरघात करने वालो का बड़ा हाथ माना जा रहा है| पार्टी इसपर समीक्षा करेगी|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments